बाबा बाजार/अयोध्या
रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ
सभी कार्यकर्ताओं की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा रामलीला का कार्यक्रम एक तरफ जनपद अयोध्या में श्रीरामलीला की इस समय धूम मची है वहीं रुदौली विधानसभा के विभिन्न जगहों पर भी श्री रामलीला धूम देखने को मिल रही है उसी बीच विधानसभा रुदौली के अंतिम छोर स्थित ग्राम पंचायत कसारी में रामलीला के तृतीय दिन प्रभु श्री राम जी की भव्य बारात गाजे बाजे के साथ निकाली गई बारात में सड़कों पर झूमते गाते बजाते शामिल हुए रामभक्त जिसमें क्षेत्र के अन्य कई गांव से आए राम भक्त भी प्रभु श्री राम की बारात में झूमते नजर आए हर भक्त राम बारात में सम्मिलित होकर अपने आप को धन्य मान रहे है वाहन पर विराजमान प्रभु श्रीराम भक्तों का मन अपनी और मोह ले रहे थे रामनगरी के विधानसभा रुदौली के ग्राम पंचायत कसारी में आज श्रीराम विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई गई विवाह उत्सव में निकली बारात पूरे गांव घूमते हुए रामलीला मैदान पहुंची जिसमें बारात गाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है बारातों में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह ले रहे हैं बारात के स्वागत के लिए सड़कों पर दोनों तरफ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी व जगह जगह लोगों ने आरती उतरी और फूल अर्पण किए बारात में शामिल लोग कह रहे थे कि हम इस विवाह उत्सव में शामिल हुए हैं और हम अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं भगवान के उत्सव को भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ग्राम वासियों ने बताया की राम बारात में शामिल होने का सौभाग्य मिला है नवयुवक रामलीला कमेटी के संचालक राजेंद्र तिवारी,ने बताया कि हमारे यहां की रामलीला कई वर्षो से निरंतर होते चली आ रही है इस मौके पर विशाल सिंह,रिंकू सिंह,नरेंद्र सिंह,बब्बन सिंह, सूरज सिंह,मोनू सिंह,राम करन शुक्ला,देव नारायण शुक्ला,आशीष शुक्ला,कुंवर बहादुर शुक्ला,राहुल शर्मा,श्रवण सिंह,दिनेश पांडे, कार्यकर्ता व सैकडों ग्रामवासी राम बारात में शामिल हुए