सनातन बोर्ड की मांग करना हम सनातनियों का संवैधानिक अधिकार है….अर्जुन किशोर साही
सोमदत्त त्रिपाठी, अयोध्या दस्तक। हिंदुस्तान के सभी सनातनियों को सनातन बोर्ड (धर्म कार्य) की स्थापना के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने का समय है, संविधान ने हम सनातनियों अनुच्छेद 25 व 19 के तहत अपने धर्म का प्रचार तथा स्वयं के मत को प्रस्तुत करने का अधिकार दे रखा है।हिंदुस्तान की वर्तमान तथा भविष्य की स्थिति हम सनातनियों के लिए भयानक साबित हो सकता है,हिंदुस्तान सरकार को जल्द से जल्द सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए मंजूरी दे देनी चाहिए,हिंदुस्तान में जिहादियों का आतंक पेट्रोल जैसे फैलते जा रहा है जिसका जवाब समय से देना अत्यंत आवश्यक है,हिंदुस्तान के कोने कोने से प्रतिदिन जिहादियों द्वारा जिहाद की घटना प्रकाश में आता रहा है चाहे वो लव जिहाद हो,भूमि जिहाद हो, धर्मांतरण हो ,खाने पीने की वस्तुओं में पिसाब जिहाद हो,गौ हत्या हो तमाम समस्याएं हम सनातनियों के सर खड़ी है।इन सभी समस्याओं को जड़ से समाप्त करना है तो हम सनातनियों को संगठित होकर सनातन बोर्ड के लिए आवाज बुलंद कर रहे धर्म गुरुओं का सहयोग करना चाहिए,अन्यथा भविष्य में विश्व युद्ध जैसी आपदाओं का हम सनातनियों का शिकार होना पड़ सकता है।समस्त सनातनियों को आज से अपने संस्कृति,सभ्यता,भेष भूसा का ध्यान रखते हुए अपने गार्जियन,गुरुजन का सम्मान करते हुए अपने धर्म के धर्म शास्त्रों का अध्ययन तथा अपने पवित्र और पावन त्यौहारो का पवित्रता से उत्सव मनाने का प्रण लेकर एक सभ्य सनातन संस्कृति का पालक के रूप में प्रस्तुत कर एक नए युग का निर्माण करने में अपने खो रहे संस्कृति को वापस अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।सनातन धर्म केवल समझने का विषय नहीं है,आचरण में लाने का विषय है।विश्व शांति के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना आवश्यक है। सनातन सेना हिंदुस्तान सरकार से अपील करता है कि सनातन बोर्ड जल्द से जल्द लागू कर हम सनातनियों को न्याय दे।