
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 22 2024 4:46PMआर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ पहली पारी में 297 रन की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने ये स्कोर 309 गेंदों का सामना करते हुए 51 चौके और 3 छक्कों की मदद से खेली।
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ पहली पारी में 297 रन की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने ये स्कोर 309 गेंदों का सामना करते हुए 51 चौके और 3 छक्कों की मदद से खेली। आर्यवीर की इस पारी के बाद उनके पिचा वीरेंद्र सहवाग काफी खुश नजर आए और ट्वीट करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, लेकिन उन्होंने ये भी लिखा कि तुमने 23 रन से फेरारी मिस कर दी।
बता दें कि, सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, तुमने अच्छा खेला आर्यवीर, लेकिन 23 रन से तुमने फेरारी मिस कर दी। बहुत अच्छे और उम्मीद है कि तुम भविष्य में सेंचुरी, डबल सेंचुरी औऱ ट्रिपल सेंचुरी, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी लगाओगे, खेल जाओ…
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 22, 2024 शेयर करें
अन्य न्यूज़
