प्रतिरूप फोटो
Social Media
कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में अपने रगेड-स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover 8 Pro को लॉन्च करने वाला है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच आई 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS पर देखा गया है। BIS लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी का मॉडल नंबर EB BG766GBY है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फोन जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। सैमसंग इस फोन को मार्केट में XCover 6Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का ये फोन 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला ये डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ दिया गया है। 235 ग्राम के वजन वाले इस फोन में कंपनी IP68 रेटिंग के साथ MIL-STD 810H बिल्ड क्वॉलिटी ऑफर कर रही है। फोन में पुश टॉक बटन भी दिया गया है।
वहीं कैमरे की बात करें तो, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का मेन कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट ऑफर कर रही है।
अन्य न्यूज़