
प्रतिरूप फोटो
Social Media
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथ दो मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी है। पहले बेंगलुरु और फिर पुणे टेस्ट में भारत को कीवी टीम ने 113 रन से मात दी है। न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाज विफल रहे। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। 359 रनों के जवाब में भारत दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल (77) और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
अन्य न्यूज़
