विशिष्ट सामग्री:

साक्षी मलिक की किताब में खुलासा, बजरंग और विनेश के कारण बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन हुआ कमजोर

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Oct 21 2024 6:12PM साक्षी मलिक की किताब Witness में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पिछले साल विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट लेने के फैसले से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ उनके विरोध प्रदर्शन की छवि प्रभावित हुई क्योंकि इससे यह अभियान स्वार्थी दिखने लगा।

पूर्व पहलवान साक्षी मलिक की किताब Witness में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पिछले साल विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट लेने के फैसले से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ उनके विरोध प्रदर्शन की छवि प्रभावित हुई क्योंकि इससे यह अभियान स्वार्थी दिखने लगा। 

पीटीआई के अनुसार लंबे समय से चल रहे विरोध के तीन प्रमुख चेहरों में से एक साक्षी ने कहा कि उनके विरोध में तब दरार आ गई जब बजरंग और विनेश के करीबी लोगों ने उनके दिल में लालच भरना शुरू कर दिया। इन तीनों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख शरण सिंह पर अपने कार्यकाल के दौरान महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था और मामला दिल्ली की अदालत में चल रहा है। 

डब्ल्यूएफआई के निलंबन के बाद तदर्थ समिति ने कुश्ती का कामकाज देखना शुरू किया जिसने बजरंग और विनेश को 2023 एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट दी लेकिन साक्षी ने अपने साथियों के सुझाव के बावजूद ऐसा नहीं करने का फैसला किया। अंत में साक्षी हिस्सा नहीं ले सकीं लेकिन विनेश खेलों से पहले चोटिल हो गईं और बजरंग पदक जीतने में असफल रहे। 

साक्षी ने लिखा, ‘‘पहले की तरह स्वार्थी सोच फिर से हावी होने लगी। बजरंग और विनेश के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरना शुरू कर दिया। वे खेलों के लिए ट्रायल्स से छूट लेने की बात करने लगे।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘बजरंग और विनेश के ट्रायल्स से छूट लेने का अच्छा असर नहीं पड़ा। इससे हमारे विरोध प्रदर्शन की छवि बुरी तरह प्रभावित हुई। इससे हम ऐसी स्थिति में पहुंच गये जिसमें कई समर्थकों ने यह सोचना शुरू कर दिया कि हम अपने स्वार्थ के लिए यह विरोध कर रहे हैं।’’ 

शेयर करेंcopy

अन्य न्यूज़

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

बाबर आजम को टीम से निकाला, बात नहीं मानने पर फ्रेंचाइजी ने लिया फैसला

स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस प्रतिरूप फोटोSocial MediaKusum । Apr 17 2025 ...

IPL 2025 में अचानक बदल गया ये नियम, BCCI ने अंपायरों को इस काम को करने से रोका

स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस प्रतिरूप फोटोKusum । Apr 17 2025 11:17PMबीसीसीआई ने...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें