ANI
आज इस देश में ऐसा वातावरण है कि मां-बाप बच्चों से दुखी हैं क्योंकि मोबाइल और टीवी के सामने से बच्चा नहीं हटता, ऐसे में मां-बाप मोबाइल छीन लेते हैं तो बच्चा उनका दुश्मन हो जाता है।
=गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा है कि आज सभी माता-पिता अपनी सन्तानों की मोबाइल एवं टीवी के प्रति आसक्ति से त्रस्त हैं, ऎसे में गुरुकुल शिक्षा ही औषधि है।
अजमेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवव्रत ने कहा कि आज इस देश में ऐसा वातावरण है कि मां-बाप बच्चों से दुखी हैं क्योंकि मोबाइल और टीवी के सामने से बच्चा नहीं हटता, ऐसे में मां-बाप मोबाइल छीन लेते हैं तो बच्चा उनका दुश्मन हो जाता है।
उन्होंने कहा कि वैदिक गुरुकुलों में ही पवित्र ज्ञान एवं पवित्र आचरण से युक्त शिक्षा-व्यवस्था है, अतः हम सभी अपनी संतानों को गुरुकुल शिक्षा दिलाएं एवं समाज का कल्याण करें।
उन्होंने कहा कि वेद ज्ञान से ही मानव की सर्वांगीण उन्नति सम्भव है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।