X
रमेश पहलवान कस्तूरबा नगर सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। आप द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अंतिम सूची में रमेश का नाम है। कस्तूरबा नगर सीट से मदन लाल तीन बार के विधायक हैं।
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है। भाजपा नेता रमेश पहलवान ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उनके साथ उनकी पत्नी और दो बार की पार्षद कुसुम लता ने भी आप ज्वाइन की।
बता दें, रमेश पहलवान कस्तूरबा नगर सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। आप द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अंतिम सूची में रमेश का नाम है। कस्तूरबा नगर सीट से मदन लाल तीन बार के विधायक हैं। कुसुम लता की बात करें तो वह दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर वार्ड से दो बार की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पार्षद हैं।
आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे कुसुम लता जी के फिर से शामिल होने पर खुशी है। रमेश जी 2013 में पार्टी में शामिल हुए थे। आज सात साल बाद वे घर लौट रहे हैं। रमेश जी और कुसुम लता जी दिन में 24 घंटे लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहते हैं। उन्होंने कुश्ती में भी अच्छा काम किया है। मैं उनका फिर से स्वागत करता हूं।’
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2024
रमेश पहलवान ने कहा, ‘मैं आज घर लौट रहा हूं। पूरी दुनिया दिल्ली को केजरीवाल की नजर से देखती है। चाहे विदेश जाने वाले बच्चों की बात हो या फिर किसी बच्चे के विश्व मंच पर फ्रेंच बोलने की बात हो, यह सब केजरीवाल की वजह से है। मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी थे। दिल्ली आगे बढ़ेगी।’ कुसुम लता ने कहा, ‘मैं दो बार नगर निगम पार्षद हूं। मैंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। मैं केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर आप में शामिल हो रही हूं।’
अन्य न्यूज़