प्रतिरूप फोटो
Social Media
अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूर्ज हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, एलन मस्क का Grok AI चैटबॉट अब सभी X यूजर्स के लिए फ्री हो गया है। यानी अब यूजर बिना किसी भुगतान के ग्रोक एआई को मुफ्त में एक्सेस कर सकेंगे। ग्रोक को सबसे पहले मस्क के xAI ने 2023 में लॉन्च किया था और इसे एक्स के साथ इंटीग्रेट किया गया था, लेकिन पहले इस चैटबॉल तक पहुंचने के लिए यूजर्स को एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता था। अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है, जिससे इसका सीधा मुकाबला ChatGPT, Gemini और Claude जैसे चैटबॉट से देखने को मिलेगा।
लाइव मिंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, xAI ने अभी तक सभी यूजर्स के लिए Grok की उपलब्धता की पुष्टि करने वाला कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन कई यूजर्स ने एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदे बिना ग्रोक तक एक्सेस प्राप्त करने के अपने अनुभव शेयर किए हैं।
बता दें कि, ग्रोक एआई का फ्री वर्जन कुछ लिमिटेशन्स के साथ आता है। एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, यूजर हर दो घंटे में मैक्सिमम 10 मैसेज भेज पाएंगे और हर दिन अधिकतम तीन तस्वीरों का ही विश्लेषण कर पाएंगे।
अन्य न्यूज़