प्रतिरूप फोटो
Social Media
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली है। मामला ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 58वें ओवर का है। मिचेल मार्श को रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपनी तीसरी बॉल पर एलबीडब्ल्यू की अपील की। ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने आउट नहीं दिया वहीं जब टीम इंडिया ने थर्ड अंपायर के लिए रिव्यू लिया तो भी उनका रिव्यू बेकार गया।
रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले के काफी करीब थी। थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने ये कहते हुए ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा कि गेंद पैड पर पहले लगी या बैट पर इसका कोई प्रमाण नहीं है। कुछ ही देर बाद एक और रिप्ले दिखाया गया। इसमें साफ पता चल रा था कि गेंद पहले पैड पर लगी। हालांकि, एलबीडब्ल्यू चेक होता तो भी मार्श आउट नहीं देते क्योंकि इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल हो गया था, लेकिन सवाल ये है कि अंपायर दोहरा मापदंड क्यों अपना रहे हैं?
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल को आउट क्यों दिया गया था? तब ये पता नहीं चल रहा था कि गेंद पहले बल्ले से लगी या पैड से। ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था। थर्ड अंपायर ने इस फैसले को पटलकर आउट दे दिया था। पर्थ में रिचर्ड इलिंगवर्थ अंपायर थे। उन्होंने रिचर्ड कैटलबोरो के फैसले को पलट दिया था। इस मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर हैं। उनके फैसले को थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने नहीं पलटा।
मिचेल मार्श वाले मामले की बात करें तो मिचेल मार्श डाउन द ट्रैक आए। गेंद पैड पर पहले लगी। थर्ड अंपायर ने स्निको की मदद ली। इसके बाद नॉट आउट दिया। इसके बाद ब्रॉडकास्टर जूम आउट वर्जन दिखाया। इसमें दिखाता है कि पैड पर गेंद पहले लगी।
अन्य न्यूज़