विशिष्ट सामग्री:

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, 22 साल का सूखा किया खत्म

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Dec 6 2024 4:34PMजसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को बुमराह ने ख्वाजा को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच कराया। ये बुमराह का इस साल 11वें टेस्ट में 50वां टेस्ट विकेट था। 22 साल बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने ये कारनामा किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को बुमराह ने ख्वाजा को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच कराया। ये बुमराह का इस साल 11वें टेस्ट में 50वां टेस्ट विकेट था। 22 साल बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने ये कारनामा किया है। 

भारतीय गेंदबाज से पहले केवल 2 गेंदबाजों ने ऐसा किया है। कुल 4 बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने 1 साल में 50 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। दिग्गज कपिल देव ने 2 और जहीर खान ने एक बार ऐसा किया है। कपिल देव ने 1983 में 75 और 1979 में 74 विकेट अपने नाम किए थे। जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट झटके थे। 

वहीं खास बात ये है कि बुमराह ने ये उपलब्धि अपने जन्मदिन पर हासिल की। 6 दिसंबर 1993 को जन्में जसप्रीत बुमराह 31 साल के हो गए हैं। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पर्थ में कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। वहां उन्होंने 72 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे। जो किसी मेहमान तेज गेंदबाज कप्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। 

बुमराह इस साल 19 मैचों में 65 विकेट लेकर सभी प्रारूपों की सूची में सबसे आगे हैं। टेस्ट वर्कलोड के अलावा बुमराह जून में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर आउट हो गए।  

शेयर करेंcopy

अन्य न्यूज़

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें