प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
इन कुछ तरीकों से आप रहे सकते हैं सेफ
फेक ईमेल और अनजान नंबर से आए एसएमएस को तुरंत डिलीट कर दें। इन मैसेज में दिए गए लिंक्स पर गलती से भी क्लिक न करें। वेबसाइट के एड्रेस को कम से कम दो बार जरूर देख लें। लॉगिन डिटेल एंटर करने से पहले ये जरूर कन्फर्म कर लें कि आप बैंक की असली वेबसाइट पर ही हैं। पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय अपने पर्सनल डीटेल को एंटर करने से बचें। लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े। कई बार साइबर क्रिमिनल यूजर्स को जाल में फंसाने के लिए आकर्षक डील और ऑफर देते हैं। इनका मेन टारगेट फिशिंग अटैक का होता है। यकीन न होने वाले ऑफर्स पर कभी भी भरोसा न करें।शेयर करें