विशिष्ट सामग्री:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें नहीं हो रही दूर, अब ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें नहीं हो रही दूर, अब ये धाकड़  खिलाड़ी हुआ चोटिल

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Dec 3 2024 3:03PMऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श अनफिट हैं, उनके बैकअप के तौर पर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। वहीं पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया। इसके बाद अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श अनफिट हैं, उनके बैकअप के तौर पर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।

विजडन.कॉम के मुताबिक स्टीव स्मिथ मंगलवार को साथी मार्नस लाबुशेन से थ्रोडाउन लेते समय दाहिने अंगूठे में चोट लग गई। स्मित ने बल्लेबाजी रोक दी और दर्द से कराहते नजर आए। इसके बाद उन्होंने लाबुशेन से बात की। ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ के एक सदस्य ने आकर स्मिथ के अंगूठे की जांच की। फिर वह नेट से बाहर चले गए। 

हालांकि, कुछ ही समय बाद स्मिथ ने दूसरे नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर दी और ऐसा नहीं लगा कि वह बहुत परेशानी में हैं। ये संभव है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट से पहले उनकी चोट का आंकलन करने का फैसला करे। स्मिथ पर्थ में पहली पारी में गोल्डन डक हुए और ऑस्ट्रेलिया के असफल रन चेज में चौथी पारी में 17 रन बनाए।  

फिलहाल, एडिलेड में दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड पिंक बॉल में काफी अच्छा है। जिस कारण टीम इंडिया को संभलकर रहना होगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में भी हरा देती है तो वह सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लेगी। लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से पटखनी देने होगी। 

शेयर करेंcopy

अन्य न्यूज़

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

ODI वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है तो रोहित-कोहली को करना होगा ये काम, इरफान पठान ने दी सलाह

स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस आज का राशिफल मेष | Ariesआर्थिक लाभ- मान प्रतिष्ठा भी। मौज मस्ती और खुशहाली का दिन।...

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी मिलाएंगे पाकिस्तान टीम से हाथ? ICC का प्रोटोकॉल बन सकता है कारण

स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस आज का राशिफल मेष | Ariesआर्थिक लाभ होगा, योजना समाप्त होगी। रोजगार व्यवसाय में नई स्थापना।...

Asia Cup 2025 Final के सभी टिकट बिके, फेंस के क्रेज के बीच मंद पड़ा बहिष्कार का शोर

स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस आज का राशिफल मेष | Ariesआर्थिक मामलों में उलझे रहेंगे। मांगलिक शुभ समाचार मिलेंगे। परिस्थितियां शुभता...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें