विशिष्ट सामग्री:

‘कानून का कायदा, शिक्षा का फायदा, सुरक्षा का वायदा और रोजगार का सहारा’

साईबर क्राइम हो या कोई भी अपराध इससे आपको केवल एक ही आदमी सुरक्षित रख सकता है वो हो आप नजर भटकी दुर्घटना घटी 

ज्यादा जानकारी के लिए XI XII की लीगल स्टडीज विषय की किताब पढ़े खुद जान जाए हां अपने बेटे बेटी को ये विषय दिलाना न भूले

IMG 20241119 WA0055

नई दिल्ली- हनी महाजन मोहल्ला सुधार एवं सुरक्षा समिति, मौजपुर सदस्यों ने दिल्ली पुलिस, शिक्षा विभाग दिल्ली और दिल्ली कमीशन फॉर वीमेन के सहयोग से 19 नवंबर, 2024 को जैन धर्मशाला, मौजपुर, दिल्ली में मोहल्ले के उत्थान और सुरक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। सहायक आयुक्त, अपराध शाखा, श्री वीरेंद्र पुंज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमित शर्मा ने किया जो की राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद्, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और इनका सहयोग श्रीमती नीतू शर्मा और कुमारी अदिति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस, शिक्षा विभाग दिल्ली और दिल्ली कमीशन फॉर वीमेन के विशेषज्ञों ने लगभग 80 प्रतिभागियों को अपने अनुभवों से साइबर सुरक्षा  सामाजिक सतर्कता कैरियर परामर्श और अभिभावकीय मार्गदर्शन के विषय से परिचित कराया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए समिति के सदस्यों- श्री रामस्वरूप, श्री गौरव कुमार गोयल, श्री संदीप कौशिक, श्री मदन मोहन शर्मा, श्री रंजन शर्मा, श्री अभिनव शर्मा, कुमारी अदिति शर्मा, कुमारी सौम्या शर्मा ने विशिष्ट योगदान दिया।

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर खेमेंद्र सिंह (विजिलेंस विभाग, दिल्ली पुलिस) ने अति सरल शब्दों में आपराधिक गतिविधियों को रामायण के सीता हरण प्रसंग से तुलना की। उन्होंने बताया कि अपराधी हमारे लालच, मोह और फिर चल को अपना अस्त्र बनाकर हमारे धन या शरीर का अहित करते हैं। अपराधियों की चालों से बचने के लिए हमें ऐसे विज्ञापनों या संदेशों से सतर्क रहना चाहिए जो हमें अव्यवहारिक प्रलोभन देते हैं।  इंस्पेक्टर खेमेंद्र सिंह और साइबर सेल, उत्तर-पूर्वी जिला, दिल्ली पुलिस के स्टाफ ने प्रतिभागियों को साइबर क्राइम का अर्थ, साइबर अपराधियों की गतिविधियां और साइबर अपराधों से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया। साइबर अपराधों के परिपेक्ष्य में पुलिस शब्द में आये ६ शब्दों को अलग ढंग से परिभाषित किया। 

IMG 20231112 WA0046

P – स्ट्रांग पासवर्ड, 

O – अपनी ऑनलाइन गतिविधियां सीमित करना, अनावश्यक फोटो आदि पोस्ट न करना 

L – अनजान लोगों द्वारा भेजे गए या apk लिंक्स को कभी भी क्लिक नहीं करना,

I- इंटरनेट का समझदारी पूर्वक उपयोग, 

C- साइबर ठगों से सुरक्षा, 

E- इमरजेंसी में साइबर सेल की वेबसाइट पर या 1930 हेल्पलाइन पर कंप्लेंट करना।

इसके बाद सर्वोदय कन्या विद्यालय, न. 2, C ब्लॉक, यमुना विहार की उप-प्रधानाचार्या , श्रीमती दिव्या चौहान ने अभिभावकों को प्रेरित किया कि उन्हें बच्चों के विकास में और उनकी शिक्षा में सहयोगी बनना चाहिए। उन्होंने वे उपाय साझा किये जिनसे परिवार, बच्चों और अभिभावकों के बीच सौहार्द बने और बच्चे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें। उन्होंने बच्चों को ऊँचे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए- आधारभूत ज्ञान, अभ्यास और निरंतरता का मूल मंत्र दिया। साथ ही उन्होंने UPSC और SSC की तैयारी करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और  कुछ अनमोल टिप्स भी दिए। उन्होंने अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दे कर उनकी शंकाओं का भी निवारण किया।

IMG 20241119 WA0057

इनके बाद श्रीमती वीणा शर्मा ने, जो कि घोंडा विद्यालय में गणित की एक अत्यंत लोकप्रिय शिक्षिका हैं, सब विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दी की किस तरह खेल खेल में, मनोरंजनपूर्ण तरीकों से वे सब गणित सीख सकते हैं।  उन्हों ने उदहारण दे कर बच्चों को प्रेरित किया की वे अपने आस पास की गतिविधियों द्वारा गणित को समझें जिससे कि वे गणित में निपुण भी होंगे और गणित उनके लिए सरल भी हो जायेगा।

श्रीमती मेघवर्णा शर्मा, जो की दिल्ली कमीशन फॉर वीमेन में नोडल अफसर हैं, ने बच्चों की सुरक्षा और POCSO एक्ट जैसे अति गंभीर विषयों पर बहुत ही सरल भाषा में सब को निर्दिष्ट किया।  उन्होंने बताया कि आजकल अभिभावकों और बच्चों के बीच संवाद कण होने के कारण बच्चे अपने प्रति होने वाले अपराधों से डर जाते हैं और कई बार तो वे किसी को भी उसके बारे में सूचित भी नहीं करते।  इससे अपराधियों के हौंसले बढ़ जाते हैं और वे बच्चों का  और अधिक उत्पीड़न करते रहते हैं। उन्होंने इस बात की आवश्यकता बतायी की बच्चों और अभिभावकों के के बीच अत्यधिक विशवास बना रहना चाहिए, जिससे कि बच्चे अपने मन की बात उनसे निडर हो कर कह सकें। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया और POCSO एक्ट के उन प्रावधानों के बारे में बताया जो की उनको सुरक्षा देते हैं। उन्होंने बच्चों से १०९८ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, श्री वीरेंद्र पुंज (सहायक आयुक्त, अपराध शाखा, दिल्ली पुलिस) ने प्रतिभागियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने में सहायक सूत्र Vision Plan Time Management Practice और Self Evaluation तत्वों के बारे में बताया कि कैसे आने वाले 5 वर्षो का निवेश अच्छा परिणाम देगा। उन्होंने बताया की खुद गलती करने से जरूरी दूसरे के अनुभव से लाभ उठाए। जीवन में एक असफल मगर मेहनती व्यक्ति द्वारा दिया गया मार्गदर्शन एक सफल व्यक्ति द्वारा दिए गए टिप्स से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्हीने सभी प्रतिभागियों को लीगल स्टडीज पाठ्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी, की किस तरह यह पाठ्यक्रम हर नागरिक को उनके कर्तव्यों, अधिकारों और क़ानून की जानकारी  देता है। उन्होंने मंत्र दिया कि ‘कानून का कायदा, शिक्षा का फायदा, सुरक्षा का वायदा और रोजगार का सहारा’ मार्ग पर चल कर ही घर परिवार नगर राज्य और भारत को विकसित बनाया जा सकता है। सभी प्रतिभागियों ने मोहल्ला सुधार एवं सुरक्षा समिति, मौजपुर के प्रयासों और प्रबंध को बहुत ही खूबसूरत संदेश के साथ सराहा है तथा तथा कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए संदेशों को सराहा है।

IMG 20241119 WA0058

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

लॉन्च हुए Amazfit Up ओपन-इयर TWS, दमदार साउंड के साथ बैटरी बैकअप है बेहतरीन

प्रतिरूप फोटोSocial MediaKusum । Oct 21 2024 7:40PMओपन-इयर ट्रू...

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस प्रतिरूप फोटोCreative Commonपांच लाख रुपए मांगने और...

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ANI Imageये बावड़ी विशालकाय है जिसकी खोज...

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ANIप्रधानमंत्री कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें