ANI
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)ने कहा, ‘‘हमने सीसीटीवी कैमरे में दर्ज वीडियो की जांच की और लुटेरे का पता लगाया। एक फुटेज में आरोपी को शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीनने के बाद भागते हुए देखा गया।
दिल्ली पुलिस ने कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल करके एक नकाबपोश लुटेरे की पहचान की है जो उत्तरी दिल्ली में एक महिला का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपी अफनान अली (23) को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अपराध करते देखा गया था, लेकिन उसने नकाब पहना हुआ था इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)ने कहा, ‘‘हमने सीसीटीवी कैमरे में दर्ज वीडियो की जांच की और लुटेरे का पता लगाया। एक फुटेज में आरोपी को शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीनने के बाद भागते हुए देखा गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़