प्रतिरूप फोटो
BCCI X
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। जहां भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटी तो ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल हुआ। ऑस्ट्रेलिया का अपने घर पर पहली पारी में इतना बुरा हाल 1947 के बाद पहली बार हुआ है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया। ये ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में अब तक सबसे छोटा स्कोर है। वहीं कुल मिलाकर चौथा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1947 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 107 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 1947 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार पहली पारी में 107 से कम के स्कोर पर सिमटी है।
जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा किया और कंगारू टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिससे भारत को 46 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए जबकि हर्षित राणा को तीन और सिराज को दो विकेट की सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को स्कोर सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलते हुए 37 रन जोड़े। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।
अन्य न्यूज़