प्रतिरूप फोटो
ICC X
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ। भारत का दूसरे दिन दबदबा देखने को मिला। पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। शनिवार को स्टंप्स तक भारत ने बिना विकेट खोए 57 ओवरों में 172 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कंगारू गेदंबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम किया।
जहां यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेदंबाजी करते हुए 5विकेट हॉल लिया, वहीं हर्षित राणा को तीन विकेट हासिल हुए।
अन्य न्यूज़