प्रतिरूप फोटो
Social Media
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई। तो वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कमाल नहीं दिखा पाई। कंगारू टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने एक-एक करके ढेर होते चले गए।
पहली पारी में मेजबान टीम के पहले तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए जिसमें स्टीव स्मिथ भी शामिल रहे। स्टीव स्मिथ पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बुमराह ने उन्हें क्लीन एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। बुमराह ने स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया और टेस्ट प्रारुप में ऐसा करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया। वहीं स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में होम ग्राउंड पर पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए।
पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंद का सामना करने में कंगारू बल्लेबाजों को भी दिक्कत महसूस हो रही थी। इस क्रम में जब स्मिथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। बुमराह ने उन्हें LBW आउट कर दिया और टेस्ट क्रिकेट में वो स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। स्मिथ को इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज ने गोल्डन डक पर आउट नहीं किया था।
स्मिथ का बल्ला पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ नहीं चला और वो शून्य के स्कोर पर चलते बने। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ जब स्मिथ गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। स्मिथ ने पहली बार साल 2014 में गोल्डन डक पर टेस्ट में अपना विकेट गंवाया था और उन्हें साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपना शिकार बनाया था। अब 10 साल के बाद वो फिर से यानी दूसरी बार टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट हुए और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गोल्डन डक पर आउट किया।
अन्य न्यूज़