प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 6 2024 7:01PM Samsung galaxy s25 में एक स्लिम मॉडल को लॉन्च करेगी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, उस मॉडल का नाम galaxy s25 हो सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि ये फोन सैमसंग की प्रीमियम सीरीज का चौथा मॉडल होगा। ये बाकी सैमसंग स्मार्टफोन से पतला होगा।
सैमसंग की अपकमिंग सीरीज Samsung galaxy s25 में एक स्लिम मॉडल को लॉन्च करेगी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, उस मॉडल का नाम galaxy s25 हो सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि ये फोन सैमसंग की प्रीमियम सीरीज का चौथा मॉडल होगा। ये बाकी सैमसंग स्मार्टफोन से पतला होगा। कोरियाई आउटलेट ईटीन्यूज की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। फोन को अगले साल अप्रैल से जून के बीच पेश किया जा सकता है। सीरीज के बाकी मॉडल पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Samsung galaxy s25 में तीन मॉडल शामिल होंगे। इनमें Galaxy S25 मॉडल नंबर SM-S931 बताया जाता है। गेलेक्सी S25+ का मॉडल नंबर SM-S936 और गेलेक्सी S25 Ultra का मॉडल नंबर SM-S938 है।
साथ ही चौथे मॉडल की चर्चाए भी हैं कि जो Galaxy S25 सीरीज में आ सकता है। SM-S937 मॉडल नंबर के तौर पर उसे पहचाना गया है। इसका अमेरिकी वेरिएंट मॉडल SM-S937U बताया जा रहा है, जिसे GSMA IMEI पर देखा गया है।
कहा जा रहे है कि प्रीमियम सीरीज में स्लिम स्मार्टफोन पेश करके कंपनी अपकमिंग आईफोन से टक्कर लेना चाहती है। अगले कुछ सालों में ऐपल भी आईफोन की स्लिम मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। क्योंकि GSMA IMEI में सैमसंग अपने स्मार्टफोन को 6 से 7 महीने पहले पेश करती है, इसलिए नया सैमसंग फोन अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
अन्य न्यूज़