ANI
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि महा विनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। आज हम सब लक्ष्मी पूजन की बात करते हैं, लक्ष्मी पूजन का दिन है। शुभ अवसर है।
शिव सेना नेता शाइना एनसी ने प्रतिद्वंद्वी दल के नेता अरविंद सावंत की उनके खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये उनकी मानसिकता को दिखाता है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में शामिल होने के बाद शिव सेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को आयातित माल कहकर विवाद खड़ा कर दिया।
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि महा विनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। आज हम सब लक्ष्मी पूजन की बात करते हैं, लक्ष्मी पूजन का दिन है। शुभ अवसर है। अरविंद सावंत जी ने कहा कि आप आयातित माल हैं। मुझे 20 साल हो गए हैं सार्वजनिक जीवन में सब जानते हैं कि मैंने किस निष्ठा से काम किया है। मैं महिला हूं माल नहीं हूं। बाद में शाइना एनसी अपने समर्थकों के साथ अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 356-2 में एफआईआर दर्ज किया है।
उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा था कि वह (शाइना एनसी) अब तक बीजेपी के साथ थीं। जब उन्हें वहां (टिकट) नहीं मिला तो वह दूसरी पार्टी में चली गईं। आयातित सामान यहां स्वीकार नहीं किया जाता है। यहां मूल सामान स्वीकार किया जाता है। सावंत ने मीडिया से कहा कि हमारा सामान असली है।
अन्य न्यूज़