विशिष्ट सामग्री:

SMAT 2024: वेंकटेश अय्यर का शानदार प्रदर्शन, रजत पाटीदार-हरप्रीत सिंह के कैमियो से मध्य प्रदेश को मिली जीत, सेमीफाइनल में एंट्री

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Dec 11 2024 1:23PMरजत पाटीदार की अगुवाई वाली मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चिराग जानी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच में मुकाबला खेला गया। जहां मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चिराग जानी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए।

चिराग जानी 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, उन्हें दूसरे छोरे पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। चिराग जानी को छोड़ दिया जाए तो सौराष्ट्र का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 17 रन से ज्यादा को स्कोर नहीं कर पाया। मध्य प्रदेश की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 3 ओवर में 23 और आवेश खान ने 4 ओवर में 51 रन देकर 2-2 विकेट लिए। त्रिपुरेश सिंह, राहुल बाथम और शिवम शुक्ला भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मध्य प्रदेश का एक समय स्कोर 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन था। उसे 43 गेंद में जीत के लिए 72 रन बनाने थे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रजत पाटीदार ने चौथे विकेट के लिए अगली 28 गेंद में 43 रन जोड़े और स्कोर 145 रन पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर रजत पाटीदार 28 रन बनाकर पवेलिय लौट गए। 

रजत पाटीदार ने अपनी 18 गेंद की पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया। रजत पाटीदार की जगह हरप्रीत सिंह भाटिया बल्लेबाज के लिए आए। मध्य प्रदेश को आखिरी 2 ओवर में 24 रन की जरूरत थी। लक्ष्य कतई आसान नहीं था, लेकिन हरप्रीत सिंह भाटिया ने 22 रन ठोककर मध्य प्रदेश की झोली में जीत डाल दी। 

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024 शेयर करेंcopy

अन्य न्यूज़

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मोहम्मद शमी ने किया रिएक्ट, सेना की शान में पढ़े कसीदे

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस प्रतिरूप फोटोSocial MediaKusum । May 7...

INDw vs SAw: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, फाइनल में बनाई जगह

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस प्रतिरूप फोटोSocial MediaKusum । May 7...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें