प्रतिरूप फोटो
Social Media
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिके काउंसिल से मिली सजा पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सकारात्मक रिएक्शन दिया है। वह एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के साथ हुई नोकझोंक के बाद लगाए गए जुर्माने से ज्यादा चिंतित नहीं है। आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। वहीं हेड को सिर्फ डिमेरिट अंक दिया गया। सिराज की मैच के दूसरे दिन हेड से तीखी बहस हुई थी।
बता दें कि, एडिलेड टेस्ट के दौरान सिराज ने हेड को आक्रामक विदाई देते हुए पवेलियन जाने का इशारा किया था। जबकि हेड ने कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। हेड ने 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को हराया था।
फिलहाल, सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, जब मंगलवार को सिराज से जुर्माने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हां यार सब ठीक है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सिराज पर लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा है जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है। जब सिराज से पूछा गया कि वह इससे परेशान है तो गेंदबाज ने जवाब दिया कि मैं अब जिम जा रहा हूं।
अन्य न्यूज़