नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और NSUI के राष्ट्रीय एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार ने इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉच किया और देश भर के युवाओं से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा – बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या, जो भारत के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को गहराई से प्रभावित कर रही हैं। “बेरोजगारी और नशे की विकराल समस्या हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। इन समस्याओं का प्रकोप युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रहा है और संपूर्ण समाज के विकास को बाधित कर रहा है। हमें इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा।भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब जी ने यह भी कहा कि, ‘भाजपा ने बेरोजगारी से निपटने के लिए हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले एक दशक में, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से, जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया, उनमें से केवल 0.3% को ही सरकारी नौकरी मिली है। अर्थात्, हर 1,000 आवेदकों में से केवल 3 को स्थायी सरकारी नौकरी प्राप्त हुई।’ उन्होंने आगे कहा, ‘2022 में, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में स्वीकार किया कि 2014 के बाद से सरकार को प्राप्त 22 करोड़ आवेदनों में से केवल 7,22,311 उम्मीदवारों को ही नियुक्त किया गया। इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरियों का अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। 22 करोड़ आवेदनों की संख्या देश में रोजगार की स्थिति की बदहाली को दर्शाती है। भाजपा ने बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए केवल चुनावी दिखावे और सतही कदम उठाए हैं, जो इस गंभीर मुद्दे के प्रति उसकी लापरवाह मानसिकता को उजागर करते हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा ने ‘रोजगार मेला’ के नाम पर सरकारी रिक्तियों को भरने का झूठा वादा किया, लेकिन इसका क्या परिणाम निकला? स्थिति और अधिक भयावह हो गई है। न केवल बेरोजगारी, बल्कि देश में नशे की समस्या ने भी गंभीर रूप ले लिया है। मुद्रा प्रोजेक्ट, जो अदानी के नियंत्रण में है, भारत में ड्रग्स के प्रवेश का एक मुख्य जरिया बन गया है। अकेले 2021 में 3000 किलो हेरोइन (देश का अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स जब्ती मामला) और 2022 में 75 किलो की एक और खेप पकड़ी गई। यह समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है। आखिर अदानी को किसके द्वारा और क्यों संरक्षण दिया जा रहा है? ये तथ्य न केवल भाजपा सरकार की असफलताओं को उजागर करते हैं, बल्कि देश के युवाओं और समाज पर इसके दूरगामी नकारात्मक प्रभाव की भी पुष्टि करते हैं।’यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने भी कहा कि कहा, ‘इन भयावह घटनाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस को प्रेरित किया है कि वह देश के युवाओं को भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष में शामिल करे। इसी विचार के तहत ‘यंग इंडिया के बोल’ नामक प्रवक्ता खोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस वर्ष ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का मुख्य फोकस भाजपा सरकार की नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूर्ण विफलता पर होगा। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं, छात्रों, पेशेवरों, जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साही लोगों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी आवाज उठाएं और इस गैरजिम्मेदार सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।’ उन्होंने बताया, ‘इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 से ‘With IYC App’ के माध्यम से शुरू होगी। इच्छुक प्रतिभागियों को इन दोनों मुद्दों पर अपने वीडियो प्रस्तुत करने होंगे। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा, और उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का अद्वितीय अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें पार्टी के विचारों को प्रासंगिक मुद्दों पर व्यक्त करने का मौका भी मिलेगा।’ अंत में उन्होंने देश के युवाओं से अपील की, ‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लें और सरकार को बेरोजगारी और नशे की समस्या को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर मजबूर करें। यह आपकी आवाज को बुलंद करने और बदलाव का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है।’NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार देश के युवाओं के मुद्दों पर संघर्ष करती है। देश में युवाओं के हालात कैसे बदलें, उनकी समस्याओं को कैसे हल किया जाए, हम उसके लिए कई तरह के रचनात्मक प्रोग्राम भी करते रहे हैं। ’यंग इंडिया के बोल’ देश भर के नौजवानों को अपना पक्ष रखने और हमारे साथ जुड़ने का एक मंच है। इस मंच में युवा बेरोजगारी के खिलाफ अपनी बात रखेंगे। आज देश में युवाओं के पास रोजगार नहीं है। हालात ये हैं कि IIT-IIM वालों को भी रोजगार नहीं मिल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है। 55% जनसंख्या युवा है, दुनिया का हर पांचवा युवक भारतीय है। इतना नौजवान भारत कभी नहीं था। इतनी नौजवान आबादी, पढ़े लिखे लोग, लेकिन वास्तविकता क्या है? एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। किसान सुसाइड रेट को भी यूथ सुसाइड ने पार कर दिया है। यह कितनी दर्दनाक बात है कि पॉपुलेशन ग्रोथ को सुसाइड रेट ने ओवर पास कर दिया है। ऐसा क्यों हो रहा है? इसकी वजह है कि एक तरफ पढ़े-लिखे नौजवान को 5 हज़ार रुपए की नौकरी नहीं है, वहीं दूसरे नौजवान की शादी में 5 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। एक साजिश के तहत इन नौजवानों को नशे में धकेला जा रहा है। नौजवान अगर होश में होगा, तो नौकरी मांगेगा। इसलिए उसको नशे में धकेलने की साजिश की जा रही है। उन्होंने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी जान मत गंवाइए। आप जो कर सकते हैं कीजिए, युवा कांग्रेस खुले दिल से आपके लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का वीडियो और पोस्टर लॉच भी किया गया।
बेरोजगारी और नशे की विकराल समस्या हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है: उदय भानु चिब
नवीनतम
राष्ट्रीय
Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन
लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस
...
राष्ट्रीय
PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध
लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस
...
राष्ट्रीय
Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो
लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस
...
राष्ट्रीय
Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना
लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस
...
समाचार पत्रिका
चूकें नहीं
राष्ट्रीय
शाहरुख को धमकाने वाले वकील की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने बढ़ाई रिमांड
ANIआरोपी के वकील अमित...
राष्ट्रीय
Barhait Assembly Seat: बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, समझिए मुकाबले का समीकरण
ANIझारखंड की बरहेट विधानसभा सीट...
खेल
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के कारण आईसीसी को होगा बड़ा नुकसान, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर होगी मीटिंग
प्रतिरूप फोटोSocial MediaKusum । Nov...
राष्ट्रीय
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुजुर्ग अपने घर में मृत मिला
creative commonस्थानीय पुलिस ने हमलावर...
फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार
लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस
प्रतिरूप फोटोCreative Commonपांच लाख रुपए मांगने और...
Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन
लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस
ANI Imageये बावड़ी विशालकाय है जिसकी खोज...
PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध
लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस
ANIप्रधानमंत्री कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद...