प्रतिरूप फोटो
ANI
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये है।
असम पुलिस ने करीब 1.4 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन जब्त की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने एक बयान में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार शाम को बसिस्था थाना क्षेत्र के बालूघाट में छापेमारी की और एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से कुल 27 शीशियां जिनमें 36.05 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन, एक स्कूटर और कुछ नकदी जब्त की गईं।
गोस्वामी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने दिसपुर थाना क्षेत्र के बेलटोला बाजार में एक घर की तलाशी ली तथा दो और मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।’’
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने 138 ग्राम हेरोइन और दो मोबाइल फोन जब्त किए।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़