
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 6 2024 5:49PMएडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। मैच के दौरान दो बार लाइट जाने के कारण भारतीय खिलाड़ी भी नाराज दिखे। साथ ही अंपायर्स भी इससे असहज दिखाई दिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच जारी है। मैच के पहले ही दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। मैच के दौरान दो बार लाइट जाने के कारण भारतीय खिलाड़ी भी नाराज दिखे। साथ ही अंपायर्स भी इससे असहज दिखाई दिए।
बता दें कि, ये घटना 18वें ओवर में हुई, जब हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और मैकस्विनी स्ट्राइक पर थे। उस दौरान फ्लड लाइट बंद हो गई। मैदान पर अंधेरा छा गया और फैंस चिल्लाने लगे। लाइट वापस आई लेकिन कुछ देर तक मैच रुका रहा।
हर्षित ने इसके बाद दो गेंद डाली, जैसे ही वह पांचवीं गेंद डालने लगए तो एक बार फिर लाइट बंद हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा औऱ ऋषभ पंत हंसने लगे। हालांकि, हर्षित राणा काफी नाराज दिखे। बार-बार उनका रिदम टूट रहा था। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का काफी मजाक उड़ाया।
The lights went out twice in quick succession at Adelaide Oval, but play has resumed. #AUSvIND pic.twitter.com/u6Jtd39Utc
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024 शेयर करें
अन्य न्यूज़
