प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 5 2024 5:15PMरोहित शर्मा ने कहा कि, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के भीतर किसी भी तरह की दरार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके ड्रेसिंग रूप में क्या हो रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट के तहत खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबल एडिलेड में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। 6 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट से ठीक एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की अफवाहों पर अपनी बात सबके सामने रखी।
दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने कंगारू टीम को जबरदस्त पटखनी दी और इसके बाद टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। इसके ठीक एक दिन बाद ही वो चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिए गए। इसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दावा किया कि हेजलवुड चोटिल नहीं थे और पूरी तरह से फिट थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें हार का दोष बल्लेबाजों को देने की वजह से दंडित किया जा सकता है। इससे ऑस्ट्रेलिया ड्रेसिंग रूप में दरार की अटकलें लगने लगीं।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगारू टीम में दरार की बात पर साफ तौर से कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के भीतर किसी भी तरह की दरार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके ड्रेसिंग रूप में क्या हो रहा है। वहीं रोहित ने पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि मेन इन ब्लू ने सीरीज की शुरुआत किस तह से की है और उम्मीद है कि वे जीत की ओर बढ़ेंगे। रोहित ने कहा कि जब आप ऐसी स्थिति में पहुंचते हैं, तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
रोहित ने दावा किया कि उनकी टीम मानसिक रूप से इतनी मजबूत है कि वह किसी भी स्थिति के अनुकूल ढल सकती है। रोहित ने कहा कि जब आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो खेलना तो पड़ेगा ही। खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होते हैं और कंडीशन में ढलना कोई समस्या नहीं है। वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। ये मुश्किल है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता।
अन्य न्यूज़