
प्रतिरूप फोटो
ANI
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नोएडा पुलिस ट्रैफिक को लेकर अपडेट दे रही है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी परी चौक, चिल्ला बॉर्डर, नोएडा सेक्टर 62, सेक्टर 93 में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगे हुए है।
किसान संगठन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास पॉइंट जीरो पर प्रदर्शन कर रहे है। चार दिसंबर को किसानों का ये प्रदर्शन हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन करने जुटे है। किसान यूनियनों के नेताओं की इस महापंचायत में कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए है।
बता दें कि किसानों का प्रदर्शन नोएडा बॉर्डर पर हो रहा है। इस प्रदर्शन में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। बता दें कि कुछ समय पहले ही नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से जबरदस्ती हटाया गया था। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई है। इस कारण नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नोएडा पुलिस ट्रैफिक को लेकर अपडेट दे रही है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी परी चौक, चिल्ला बॉर्डर, नोएडा सेक्टर 62, सेक्टर 93 में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगे हुए है।
अन्य न्यूज़
