प्रतिरूप फोटो
Social Media
टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, गिल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है। शुभमन ने शुक्रवार को नेट्स में काफी पसीना बहाया वहीं उनकी इंजरी को लेकर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया। गिल इस वीडियो में अपनी चोट को लेकर अपडेट देते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें गिल ने कहा कि, जब बल्ले पर गेंद आती है तो वह सबसे अच्छी फीलिंग होती है। मैं इसी के लिए खेलता हूं मैं चोट लगने के बाद शुरुआत कुछ दिनों तक निराश था। पर्थ ही एक ऐसा वेन्यू था जहां पहले मैं खेल चुका था। मैं भी वहां खेलना चाहता था। लेकिन हम मैच जीते इससे खुश हूं हमें लगा रहा था कि बल्लेबाज के दौरान हल्का दर्द हो सकता है। लेकिन सब कुछ उम्मीद से ज्यादा बेहतर रहा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। शुभमन गिल मुकाबले से वापसी कर सकते हैं। इस मैच में अभी भी काफी समय है। गिल तब तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी इससे पहले प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ एक वॉर्म अप मैच खेलेंगे। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेल सकते हैं।
— BCCI (@BCCI) November 29, 2024 शेयर करें
अन्य न्यूज़