प्रतिरूप फोटो
Social Media
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में गुजरात और त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत का 6 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत नहीं बल्कि उर्विल पटेल बन गए हैं। उर्विल पटेल ने गुजरात की ओऱ से 35 गेंदों पर नॉटआउट 113 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने महज 28 गेंदों पर शतक पूरा किया। उर्विल टी20 इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज एक गेंद से चूक गए।
बता दें कि, सबसे तेज टी20 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस्टोनिया और साइप्रस के बीच खेले गए मैच में इसी साल 27 गेदों पर शतक ठोका था। 24-25 नवंबर को हुए इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में उर्विल को कोई खरीददार नहीं मिला था। उर्विल इससे पहले गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इस बार वह अनसोल्ड रहे। वहं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड उन्होंने मेगा ऑक्शन के खत्म होने के दो दिन ही ध्वस्त कर डाला।
पंत ने 2018 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक ठोका था। पंत को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात और त्रिपुरा के बीच मैच की बात करें तो त्रिपुरा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए। श्रीदम पॉल ने 57 रनों की पारी खेली, इसके बाद गुजरात ने महज 10.2 ओर में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अन्य न्यूज़