प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 27 2024 2:12PMतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा मिला है और पर्थ टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट झटकने के बाद वह एक बार फिर टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बड़ा फायदा हुआ है।
आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा मिला है और पर्थ टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट झटकने के बाद वह एक बार फिर टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बड़ा फायदा हुआ है।
दरअसल, पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों की यादगार पारी खेली थी। जिसके बाद वह आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल को दो पायदान का फायदा मिला है और अब वह महज जो रूट से पीछे हैं। विराट कोहली ने भी पर्थ की दूसरी पारी में शतक ठोका था और जिसके बाद वह टेस्ट रैंकिंग में 9 पायदान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। जबकि केएल राहुल को भी पर्थ में ठोके गए पचासा का फायदा मिला है वह 13 पायदान की छलांग के साथ अब 49वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
अन्य न्यूज़