प्रतिरूप फोटो
Social Media
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली है। अभी तक ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर को उम्मीद से ज्यादा रकम मिली है। वहीं पत 27 करोड़ में श्रेयस 26.75 करोड़ में और वेंकटेश 23.75 करोड़ में बिे हैं। अब विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मोटी रकम में खरीदा है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा है। ईशान के लिए उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने बोली लगाना शुरू किया लेकिन बाद में अपने हाथ पीछे खींच लिए। इसके बाद दिल्ली और पंजाब के बीच ईशान किशन को लेकर जंग छिड़ गई। बाद में ईशान को लेकर हैदराबाद भी ऑक्शन में कूद गई।
बता दें कि, ईशान किशन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए की थी। वहीं 2018 में वो मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। जिसके बाद उनके खेल में काफी निखार आया और मुंबई ने उन्हें सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने कई आक्रामक बल्लेबाजी विकेटकीपिंग की है।
अन्य न्यूज़