विशिष्ट सामग्री:

Sambhal Mosque Survey । सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की आग में तीन लोगों की मौत, महिलाओं समेत कई लोग हिरासत में लिए गए

ANI

पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जिले के एसपी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झड़प में नोमान, बिलाल और नईम की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि एसपी समेत कई पुलिस वाले भी झड़प में घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल मचा हुआ है। रविवार को एक टीम दूसरी बार मस्जिद का सर्वे करने पहुंची। इस दौरान भीड़ ने उनपर पत्थरबाजी की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया। इससे माहौल और बिगड़ गया।

पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जिले के एसपी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झड़प में नोमान, बिलाल और नईम की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि एसपी समेत कई पुलिस वाले भी झड़प में घायल हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि दस लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि महिलाएं अपने घरों की छत से पुलिस पर पथराव कर रही थीं। अधिकारी ने बताया कि 300 के करीब लोग मस्जिद के बाहर जमा हुए थे। इन्होंने पुलिस वालों को टारगेट किया।

संभल में पथराव की घटना पर एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, ‘पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में आग लगाकर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की है। उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

शेयर करेंcopy

अन्य न्यूज़

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

Operation Sindoor का विकराल रुप अभी बाती है, मेजर जनरल कार्तिक शेषाद्री ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ANIभारत में किसी भी उपयुक्त और उचित...

इन देशों का दौरा करेगा शशि थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल, 24 मई को होगी रवानगी

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ANIकांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को...

Uttar Pradesh: संभल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी सुरक्षा

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ANIसंभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें