सोहावल/अयोध्या
सोहावल तहसील क्षेत्र की दो व्स्तम बाजार सुचिता गंज, बडागांव बाजार एक,चौराहा सोहावल अतिक्रमण कारी दुकानदारो ठेला पान की गुमटी के कारण जाम की स्थिति का दिन प्रति दिन राहगीर बच्चे बूढे जवान झेल रहे है।जिसको निजात दिलाने के लिए संबधित अधिकारियो से बार बार स्थानीय निवासी समाज सेवी उठाते रहे।लेकिन कार्यवाही शून्य रही। लगभग 6 माह पूर्व लोनिवि बडागांव मे साढे पांच मीटर चौडी सडक 80 सेमी की दोनो साईड से नाली निर्माण के लिए अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही के नाम पर पैमाईश कर निशान देही भी कर दी।लेकिन अमली जामा आज तक पहनानै मे नाकामयाब रहा।सोहावल चौराहे का आलम उससे भी बदतर है। स्थानीय प्रशासन की लचर रवैये के कारण कहें या राजनैतिक दलो की राजनैतिक,दबाव दोनो ओर से अतिक्रमण उसके बाद ठेलो गुमटी की दुकादारो की पटरी पर बाढ लगी हुई है।सोने मे सुहागा अयोध्या कैंट,भेलसर जाने वाले तिपहिया सवारी ढोने वाले आडे तिरछे खडे वाहन जाम का झाम फैलाए हुए है।स्कूल जाने वाले छात्र छात्राए सीएचसी जाने वाले मरीज तथा तहसील सोहावल तक,पहुंचने के लिए वादकारी ब्लाक,जाने वाले जरूरत मंद हर कोई जाम मे फंस कर संबधित अधिकिरियो की कार्यशैली को कोसता है।ऐसा नही कि अधिकारी अनजान है तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,सीएमओ सभी का आवागमन इसी महान चौराहे से होता है।लेकिन शायद नजर किसी की नही पडती।हालाकि पुलिस एक नही दो दो होमगार्ड की ड्यूटी जाम से निजात दिलाने के लिए लगाई हुई है।लेकिन तैनात गार्ड, जाम की तथा राहगीरो की समस्या निपटाने से बेहतर मिठाई, चाय, की दुकान पर कुर्सी.डालकर चाय की चुस्की, ठेला पर भूख मिटाना बेहतर समझते है।और जब इनके बीच इतनी गहरी प्रेम की हिलोरी पनप,रही हो। तो कार्यवाही जाम के झाम से निजात कैसे मिलेगी। दिए गये फोटो मे झलकता है।