विशिष्ट सामग्री:

Bhawanathpur Assembly Election 2024: क्या दूसरी बार भवनाथपुर सीट से BJP की नैया पार लगा पाएंगे भानु प्रताप शाही

Source X: @ShahiPratap

झारखंड की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट भवनाथपुर है। भवनाथपुर में पहले चरण यानी की 13 नवंबर को चुनाव होना है। भवनाथपुर झारखंड के गढ़वा जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में से एक है।

झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। राज्य की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट भवनाथपुर है। भवनाथपुर में पहले चरण यानी की 13 नवंबर को चुनाव होना है। भवनाथपुर झारखंड के गढ़वा जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर भानु प्रताप शाही को ही चुनावी मैदान में उतारा है।

उम्मीदवार

बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भानु प्रताप शाही ने पहली पहली बार भाजपा को भवनाथपुर सीट से जीत दिलाई थी। इससे पहले 2005 में यहां से फॉरवर्ड ब्लॉक के टिकट पर भानु प्रताप शाही ने जीत दर्ज की थी। साल 2014 भानु प्रताप शाही ने नवजवान संघर्ष मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी। ऐसे में एक बार फिर यानी की 2024 के चुनाव में भानु प्रताप शाही चौथी बार यहां से जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

ऐसे में एक बार फिर भवनाथपुर विधानसभा सीट से नगर उंटारी राजपरिवार की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। एक बार फिर चुनावी मैदान में परिवार के सदस्य अनंत प्रताप देव या राजेंद्र प्रसाद देव का भवनाथपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है।

सियासी समीकरण

बता दें कि साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में समता पार्टी के रामचंद्र केसरी ने भवनाथपुर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। फिर तुरंत बाद अलग राज्य झारखंड का गठन होने पर बाबूलाल मरांडी मरांडी सरकार में रामचंद्र केसरी को मंत्री बनने का मौका मिला। साल 2005 में फॉरवर्ड ब्लॉक टिकट पर भानु प्रताप शाही चुनाव लड़कर जीते और पहली बार विधायक बने। इसके बाद साल 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी अनंत प्रताप देव विधायक बनें। वहीं साल 2019 में भाजपा के टिकट पर भानु प्रताप शाही ने जीत हासिल कर बीजेपी को पहली बार इस सीट से कामयाबी दिलाई।

शेयर करेंcopy

अन्य न्यूज़

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस प्रतिरूप फोटोCreative Commonपांच लाख रुपए मांगने और...

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ANI Imageये बावड़ी विशालकाय है जिसकी खोज...

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ANIप्रधानमंत्री कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें