प्रतिरूप फोटो
Social Media
आईसीसी ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है। जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, कोहली नीचे लुढ़क गए हैं। कोहली अब टेस्ट के टॉप-20 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं हैं। कोहली को 8 स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 22वें स्थान पर हैं। वहीं रोहित शर्मा को भी दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वह अब 26वें स्थान पर हैं।
बीते 10 सालों में विराट कोहली करियर में ऐसी स्थिति नहीं आई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली लगभग 15 के औसत से रन बनाए थे। इस साल वह केवल दो फिफ्टी ही जड़ पाए हैं। यही कारण है कि उन्हें 6 स्थानों का नुकसान हुआ है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी कुछ ऐसा ही हाल है। उन्हें भी रैंकिंग में दो स्थानों का नुकसान हुआ है अब वह 26वें स्थान पर है। भारत के टॉप बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं लेकिन उन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उन्हें तीसरे स्थान से हटा दिया है।
हालांकि, लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अब छठे स्थान पर हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पहले स्थान अब भी इंग्लैंड के जो रूट ही हैं। जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अपना दूसरा स्थान बनाए हुए हैं।
Major shake-up in the top 10 of the ICC Men’s Test Player Rankings across the board after #INDvNZ and #BANvSA series 🔥#WTC25 | Details ⬇https://t.co/2XzsyYtCVp
— ICC (@ICC) November 6, 2024 शेयर करें
अन्य न्यूज़