प्रतिरूप फोटो
creative common
अस्पताल के अधीक्षक मोदिनी पंढरपुरकर ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि कुल 48 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य 40 लोगों को दवाएं दी गईं हैं और दोबारा बुलाया गया है।
हैदराबाद में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के दौरान आंखों में चोट लगने के बाद 48 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के अधीक्षक मोदिनी पंढरपुरकर ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि कुल 48 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य 40 लोगों को दवाएं दी गईं हैं और दोबारा बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि भर्ती किए गए आठ लोगों में तीन बच्चे और पांच वयस्क शामिल हैं, उनमें से किसी को भी ऐसी बहुत गंभीर चोट नहीं लगी, जिससे आंखें खराब होने का खतरा हो।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़