विशिष्ट सामग्री:

IND vs NZ: कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली फिर हुए फेल, महज 4 रन बनाकर हुए रन आउट- Video

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Nov 1 2024 6:36PMविराट कोहली मैदान पर अक्सर काफी एक्टिव और अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। फील्डिंग हो या फिर रनिंग बिटवीन द विकेट्स वह बेहद तेज रहते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन ये पारी के दौरान उनकी ये फुर्ती धरी की धरी रह गई। वानखेडे़ टेस्ट के दौरान वह रन आउट हो गए।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अक्सर काफी एक्टिव और अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। फील्डिंग हो या फिर रनिंग बिटवीन द विकेट्स वह बेहद तेज रहते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन ये पारी के दौरान उनकी ये फुर्ती धरी की धरी रह गई। वानखेडे़ टेस्ट के दौरान वह रन आउट हो गए। 

बता दें कि, वानखेड़े स्टेडियम में कोहली रन के लिए भागे लेकिन वो समय पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने डाइव भी लगाई लेकिन वो अपना विकेट नहीं बचा पाए उन्हें मैट हेनरी ने डायरेक्टर हिट पर पवेलियन भेजा। 

पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कोहली ने रचिन रविंद्र द्वारा डाले गए 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑन की ओर हल्के हाथों से शॉट खेला। उन्होंने सिंगल निकालने का प्रयास किया लेकिन मैट हेनरी ने दौड़कर गेंद उठाई और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट कर दिया। कोहली ने फुल डाइव लगाई मगर मेहनत बेकार चली गई। गिल्लियां बिखरने के बाद कोहली का दिल टूट गया। वह पवेलियन जाते वक्त काफी निराश नजर आए। उन्होंने 6 गेंदों में महज 4 रन बनाए। कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में अभी तक 92 रन जोड़े हैं। 

मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेट दिया। रविंद्र जडेजा ने पांच और वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटकाए। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में घिर गई। स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 19 ओवर में चार विकेट गंवाकर 86 रन जुटाए। भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जिनके बल्ले से 18 गेंदों में 18 रन निकले। 

Matt Henry’s direct hit catches Virat Kohli short 😯#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/cL4RvUdMST

— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024 शेयर करेंcopy

अन्य न्यूज़

नवीनतम

समाचार पत्रिका

चूकें नहीं

मप्र :पानी से भरी खदान में डूबने से दो किशोरों की मौत

लाइव अपडेट स्पेशल रिपोर्ट लाइफ & साइंस ...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें