प्रतिरूप फोटो
Social Media
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच गंवा दिया। इस मौके पर भारतीय टीम में किसी खिलाड़ी की कमी खल रही है तो वह मोहम्मद शमी हैं। शमी की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से किसी और गेंदबाज से अच्छी मदद नहीं मिल रही। एडिलेड टेस्ट में ये नजर आया। हालांकि, अब भारतीय टीम की ये टेंशन दूर होती दिख रही। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेल रहे शमी ने चंडीगढ़ के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहले बल्ले से दम दिखाया और फिर नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की।
शमी ने जब बंगाल टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब ही नंबर-10 पर आकर बल्ले से प्रहार किया। शमी ने चंडीगढ़ के खिलाफ 17 गेंद में नाबाद 32 रन ठोके। उन्होंने 2 छक्के मारे और तीन चौके उड़ाए। शमी की इस पावर हिटिंग के दम पर बंगाल ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। इसके बाद शमी ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की ओर चंडीगढ़ के ओपनर अर्सलान खान को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। यानी शमी गेंद और बल्ले दोनों से तैयार दिख रहे। ऐसे में ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ये खबर टीम इंडिया के लिए राहुत पहुंचाने वाली है।
शमी ने लगातार तीन ओवर गेंदबाजी की और इसमें 13 रन देकर 1 विकेट झटका और इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे। जहां बाउंड्री लाइन के बाहर उन्हें फीजियो ने मसाज भी दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद शमी से जुड़े सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा था कि, शमी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। लेकिन हम उन्हें लेकर बहुत एहतियात बरत रहे। हम नहीं चाहते कि वो जल्दबाजी में यहां आए और फिर उनकी तकलीफ बढ़ जाए। शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ससे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने पिछले साल जून में टेस्ट खेला था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और उससे उबरने के बाद वो रणजी ट्रॉफी खेले और अब मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उतरे हैं।
MOHAMMED SHAMI MADNESS WITH BAT IN SYED MUSHTAQ ALI KNOCK-OUTS. 🤯👌 pic.twitter.com/rAG0bAPPSF
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2024 शेयर करें
अन्य न्यूज़