ANI
इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शकील अहमद (20) और मोहम्मद सयाम (18) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मालवाहक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गंडोह क्षेत्र के बत्तरा गांव के पास शनिवार और रविवार की दरमियानी रात यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शकील अहमद (20) और मोहम्मद सयाम (18) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़