प्रतिरूप फोटो
Social Media
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमें बेस्ट से बेस्ट खिलाड़ियों को खरीद रहे हैं। इस कड़ी में आरसीबी ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया था, इसलिए बेंगलुरु टीम को टॉप ऑर्डर बैटिंग, मिडिल ऑर्डर बैटिंग के अलावा बल्लेबाजी में फिनिशर का रोल निभाने वाले खिलाड़ियों की भी जरूरत थी। कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीबी, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स पर राइट टू मैच खेलेगी। लेकिन उम्मीद से उल्टा हुआ और जैक्स को आरसीबी ने नहीं मुंबई ने खरीद लिया।
विल जैक्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था और उनपर सबसे पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई। पंजाब किंग्स, जैक्स पर 5 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार थी लेकिन मुबंई अपना मन बना चुकी थी। आखिरकार मुंबई ने 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इंग्लैंड के इस प्रभावी ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल किया।
आरसीबी के पास आरटीएम कार्ड बचा हुआ था और जब आरसीबी मैनेजमेंट से 5.25 करोड़ रुपये की बोली को मैच करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ ना में सिर हिला दिया। खासतौर पर आरसीबी के फैंस इस फैसले से नाखुश हैं। जब जैक्स, मुंबई इंडियंस को बेच दिए गए तो आकाश अंबानी अपनी कुर्सी से उठे और आरसीबी मैनेजमेंट से हाथ मिलाने जा पहुंचे। आकाश जानते थे कि विल जैक्स मैच का रुख पलट देने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में खेले 8 मैचों में एक शतक और एक फिफ्टी समेत 230 रन बनाए थे। पिछले सीजन उनका स्ट्राइक रेट 175 से भी ज्यादा रहा था।
अन्य न्यूज़