प्रतिरूप फोटो
ANI
आर प्रज्ञाननंदा का मानना है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए डी गुकेश चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं। गुकेश अप्रैल में 17 साल की उम्र में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।
कोलकाता । भारतीय किशोर ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा का मानना है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए डी गुकेश चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं। विश्व चैंपियनशिप 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक सिंगापुर में खेली जानी है। गुकेश अप्रैल में 17 साल की उम्र में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। उनके लिए 2024 उल्लेखनीय रहा, जिसमें उन्होंने 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके विपरीत लिरेन को इस साल संघर्ष करना पड़ा है और वह जनवरी के बाद से क्लासिकल प्रारूप में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। प्रज्ञाननंदा ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘गुकेश के हाल के फॉर्म को देखते हुए वह निश्चित रूप से खिताब का प्रबल दावेदार है। लेकिन विश्व चैंपियनशिप पूरी तरह से एक अलग टूर्नामेंट है। मुझे यकीन है कि गुकेश वास्तव में अच्छी तैयारी कर रहा होगा। देखते हैं कि मुकाबला कैसे आगे बढ़ता है।’’
प्रज्ञाननंदा टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खेलने के लिए यहां आए हैं। टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला ही विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा। उन्होंने कहा,‘‘ कार्लसन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करना काफी रोमांचक होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। निश्चित रूप से, हर कोई मैग्नस के साथ खेलने के लिए उत्साहित है। यह टूर्नामेंट के लिए भी अच्छा है। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। यह वास्तव में सभी खिलाड़ियों के लिए रोमांचक है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़