ANI
शर्मा ने कहा, “पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। हमारे जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।”
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य पुलिस ने करीमगंज जिले में एक कथित बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़कर बांग्लादेश के अधिकारियों के हवाले कर दिया।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “असम पुलिस ने करीमगंज जिले में एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़कर उसे वापस भेज दिया।”
शर्मा ने कहा, “पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। हमारे जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।”
बांग्लादेश में अशांति फैलने के बाद से लगभग 115 लोगों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पकड़कर वापस भेज दिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़